Video: रांची के बेड़ो में शिव सैनिकों ने छत्रपति शिवाजी को किया याद - Mahadani Temple
रांची में बेड़ो प्रखंड के महादानी मंदिर परिसर में शिव सेना की ओर से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में छत्रपति शिवाजी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. इसके साथ ही शिव सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता जुलूस निकाले और लोगों से हिंदू धर्म की रक्षा का आह्वान किया. शिवसेना के झारखंड प्रदेश प्रमुख दीपक सिंह ने कहा कि शिवसैनिक छत्रपति शिवाजी महाराज के बलिदानों को कभी भूल नहीं सकता है. इस कार्यक्रम में रांची, सिमडेगा, लोहरदगा, खूंटी समेत कई जिलों के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST