झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

Video: धनबाद में कलश यात्रा के साथ शत चंडी महायज्ञ शुरू

By

Published : Apr 2, 2022, 8:34 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST

देशभर में चैत्र नवरात्र को लेकर कार्यक्रम का आयोजन जा रहा है. धनबाद में कलश यात्रा के साथ शत चंडी महायज्ञ शुरू हुआ. गोविंदपुर स्थित कालाडीह गांव में 9 दिनों तक चलने वाली श्री श्री शत चंडी महायज्ञ की शुरुआत कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो गयी है. प्रतिदिन शाम को हरिद्वार से आए कथावाचक हंस आनंद गिरि के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन भी किया जाएगा. धनबाद में शत चंडी महायज्ञ के पहले दिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गांव भ्रमण करते हुए जीटी रोड के रास्ते पवित्र सरोवर से कलश भरकर शिव मंदिर स्थित यज्ञ स्थल पहुंचे. महायज्ञ के साथ साथ शाम को प्रतिदिन हरिद्वार से आए स्वामी हंसानंद गिरि महाराज के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जाएगा. यज्ञ को संपन्न कराने के लिए अजगैबीनाथ मठ से श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के महंत प्रेमानंद गिरि महाराज भी पहुंचे हुए हैं, जो गोस्वामी में समाज के गुरु कहे जाते हैं. वो अजगैबीनाथ मठ के मठाधीश होंगे, वही गोस्वामी समाज के गुरु होते हैं. यज्ञ समिति के सदस्य रतिरंजन गिरि ने बताया कि कोरोना काल के कारण 2020 और 2021 में दो बार यज्ञ टल चुका है. लेकिन इस बार यज्ञ का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details