देखें Video: यूक्रेन से लौटे संदीप ने सुनाया हाल
यूक्रेन रूस युद्ध के बीच वहां फंसे भारतीय छात्रों की वापसी का कनेक्शन झारखंड से भी जुड़ गया है. लोहरदगा का एक युवक सकुशल भारत लाया गया तो घर पर उसकी मां के आंखों से आंसू छलक आए. यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई के दौरान युद्ध शुरू होने के कारण वहां युवक के फंसने से घर वाले चिंतित थे. यहां संदीप ने यूक्रेन का हाल सुनाया. कहा कि, युद्ध का मंजर भयावह था. लोगों को जान बचाने के लिए बंकर में रहना पड़ रहा था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST