Video: देखिए, कैसे बेकाबू ट्रेलर ने कई जिंदगियों को रौंदा - accident in ramgarh many people died
मंगलवार को रामगढ़ में रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां सड़क हादसे में चार की मौत हो गयी. रामगढ़ में रोड एक्सीडेंट में अनियंत्रित ट्रेलर के कुचलने से 4 लोगों की मौत गयी जबकि इस हादसे में 6 गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. रामगढ़ थाना क्षेत्र के पटेल चौक पर ये हादसा हुआ है. हादसे की पूरी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक बेकाबू ट्रेलर गाड़ियों को रौंदते हुए, साथ ही कार और बाइक को अपनी चपेट में लेते हुए पलट गयी. इस भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी जबकि 4 गंभीर रूप से जख्मी हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन और जेसीबी की मदद से गाड़ी में फंसे लोगों को निकाला और घायलों को इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:12 PM IST