VIDEO: मुख्यमंत्री के वक्तव्य पर सदन के अंदर और बाहर उलझते रहे सत्ता पक्ष और विपक्ष,जानिए किसने क्या कहा - विधायक ढुलू महतो
खतियान आधारित स्थानीय नीति को लेकर सियासत जारी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा बुधवार को सदन में दिये गये वक्तव्य की गूंज झारखंड विधानसभा में सुनाई दी. सदन के अंदर और बाहर इसको लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष उलझते दिखे. आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने कहा कि यह सरकार ने जनता के साथ वादाखिलाफी की है. उन्होंने कहा कि झामुमो के घोषणा पत्र में भी जनता से 1932 के आधार पर स्थानीयता घोषित करने और हर वर्ष 5 लाख नौकरी देने का वादा किया गया था, मगर मुख्यमंत्री ने जिस तरह से सदन में इसको लेकर वक्तव्य दिया है, उससे लोगों को निराशा हाथ लगी है. इधर भाजपा विधायक ढुलू महतो और अमर बाउरी ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस वक्तव्य के बाद साफ हो गया है कि यह सरकार जनता को किस तरह धोखा देने का काम कर रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST