लालू यादव को एम्स में एडमिट नहीं लेने पर राजनीति तेज, कांग्रेस ने कहा- केंद्र की है साजिश - बाबूलाल मरांडी
रांचीः चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को एम्स के डॉक्टरों ने वापस लौटा दिया है. एम्स ने एडमिट लेने से इनकार कर दिया है. जिसके बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है एक तरफ कांग्रेस का कहना है कि एक राजनीतिक षड्यंत्र के तहत लालू प्रसाद यादव को एडमिट नहीं लिया गया है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी का कहना है कि लालू यादव रांची से जब एम्स गए हैं तब वह फिट हो गए हैं तो ऐसे में डॉक्टरों की टीम ने एडमिट लेने से इनकार किया है. लालू प्रसाद यादव को एम्स में एडमिट लेने से इनकार किए जाने के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिली. कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि एम्स दिल्ली में स्थित है और केंद्र सरकार की साजिश के तहत लालू प्रसाद यादव को एम्स में भर्ती नहीं लिया जाएगा. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि एक साजिश के तहत लालू प्रसाद यादव को एम्स में भर्ती नहीं कराया गया. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के पीछे केंद्र की सरकार हाथ धोकर पड़ी हुई है एक साजिश के तहत ही लालू प्रसाद यादव को एम्स में भर्ती नहीं कराया गया. वहीं बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव रांची रिम्स से एम्स के लिए रवाना हुए थे तब उनकी तबीयत खराब थी और जब उनकी स्थिति सही हो गई है तो उन्हें डॉक्टर के एडवाइस को मानना चाहिए. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि लालू प्रसाद यादव का रिम्स में क्रिएटिनिन 4.6 हो गया था जो सामान्य से काफी ज्यादा है और उनको डायलिसिस की भी आवश्यकता हो रही थी और उन्हें उच्चतम इलाज की आवश्यकता थी. उसे देखते हुए यहां के चिकित्सकों ने अनुशंसा की बोर्ड का गठन हुआ और बोर्ड के निर्णय के बाद दिल्ली के एम्स में बेहतर इलाज के लिए भेजने का निर्णय लिया गया था. यदि एम्स में जाने के बाद वहां के वरीय चिकित्सकों ने उन्हें फिट बताया है और जिस लेकर वापस रिम्स भेजने का निर्णय लिया है तो मैं समझता हूं कि हो सकता है कि जांच के क्रम में यह पाया होगा कि अब स्थिति सामान्य है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST