Ram Navami in Hazaribag: हजारीबाग में निकला नवमी का जुलूस, अगले 48 घंटे तक सड़कों पर रहेगा जनसैलाब - हजारीबाग में रामनवमी
हजारीबागः कोरोना काल के 2 साल बाद हजारीबाग में रामनवमी पूरे उत्साह के साथ मनाई जा रही है. नवमी के दिन कुछ क्लबों ने शोभा यात्रा जोश खरोश के साथ निकाली. हजारीबाग अयोध्या नगरी में तब्दील हो गया. हाथों में परंपरागत हथियार और डंडा लाठी से लैस युवकों ने जमकर करतब दिखाया. इस दौरान महिला राम भक्तों का भी उत्साह देखने को मिला. महिलाएं भी हाथों में तलवार लेकर जमकर थिरकते नजर आए. हजारीबाग का रामनवमी बेहद खास है. यहां 3 दिनों तक जुलूस सड़कों पर आता है. मुख्य रूप से दसवीं की शाम से जुलूस जो शुरू होता है वो एकादशी देर रात समाप्त होता है. ऐसे में जिला प्रशासन के द्वारा भी व्यापक इंतजाम किया गया है, ताकि शांति के साथ पर्व संपन्न हो. इस दौरान लाखों की भीड़ भी सड़कों पर रहती है. यह हजारीबाग का ऐतिहासिक पर्व है जो पिछले 100 सालों से मनाया जा रहा है. आने वाला 48 घंटा प्रशासन के लिए भी चुनौतीपूर्ण होता है कि वह शांति से पर्व संपन्न कराए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST