रामगढ़ में रामनवमी की धूम, चप्पे-चप्पे पर ड्रोन कैमरे से निगरानी, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
रामगढ़ः रामनवमी महापर्व को देखते हुए पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च और ड्रोन कैमरा से पूरे शहर की निगरानी की जा रही है ताकि किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो और राम नवमी का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके. जिले में बड़ी संख्या में जिले के और जिले से बाहर से पुलिस के जवान और पुलिस बल की तैनाती की गई है. पूरे शहर में आज भी फ्लैग मार्च निकाला गया और पूरे शहर को ड्रोन कैमरे की जद में रखा गया है. शाम में जुलूस के वक्त भी ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी. साथ ही साथ जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति हर एक पॉइंट पर की गई है. जिले में रामनवमी को लेकर रामनवमी महा समितियों और राम भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST