Video: रांची में देर रात तक मनाई गई रामनवमी, जुलूस में काफी संख्या में महिलाएं भी हुई शामिल - women in ramnavmi procession
रांची: रामनवमी के मौके पर लोगों का उत्साह देर रात तक बना रहा. रांची में रामनवमी के दौरान विभिन्न सड़कों पर लोगों का हुजुम देखा गया. रामनवमी जुलूस में महिलाएं भी काफी संख्या में शामिल रही. महिलाओं ने कहा कि करीब 2 साल के बाद लोगों को जुलूस में हिस्सा लेने का मौका मिला है. पिछले 2 वर्ष तो कोरोना की वजह से लोग रामनवमी में शामिल नहीं हो पाए लेकिन इस वर्ष जैसे ही लोगों को मौका मिला लोगों ने अपनी खुशी रामनवमी के मौके पर भगवान राम के प्रति जाहिर की है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST