VIDEO: जय श्रीराम के नारों से गूंजा खूंटी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी दिखाया करतब - grand procession of ramnavami
खूंटी में रामनवमी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. इस शोभा यात्रा में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा भी शामिल हुए. यात्रा में शामिल लोग जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे. इससे शहर जय श्री राम और जय बजरंगवली के नारों से गूंज रहा था. इसके साथ ही शोभा यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने करतब भी दिखाया. रामनवमी शोभा यात्रा में बच्चे, वृद्ध, महिला और पुरुष शामिल हुए और आपसी भाईचारे का संदेश दिया. शहर के सभी चौक चौराहों और जुलूस वाले मार्गों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे. जुलूस वाले सड़क पर केंद्रीय रामनवमी समिति के साथ साथ विभिन्न पूजा समितियों की ओर से चना-गुड़ और शरबत की व्यवस्था की गई थी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST