VIDEO: जब रोने लगी पूर्व शिक्षा मंत्री नीरा यादव
राजस्थान के दौसा में डॉ अर्चना शर्मा की मौत के विरोध में कोडरमा के तमाम डॉक्टर आज हड़ताल पर रहे. डॉक्टरों के हड़ताल पर रहने के कारण जहां सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में ओपीडी बंद रही. वहीं इमरजेंसी सेवाएं जारी रखी गई. कोडरमा सदर अस्पताल में विधायक डॉ नीरा यादव की अगुवाई में उपस्थिति में जिले के तमाम चिकित्सकों ने बैठक की और विरोध प्रदर्शन किया. हाथों में तख्तियां लेकर डॉक्टरों ने झारखंड सरकार से मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की. इस मौके पर चिकित्सकों को संबोधित करते हुए डॉ नीरा यादव भावुक हो उठी और डॉक्टर अर्चना की मौत पर उनकी आंखों से आंसू निकल आए. उन्होंने कहा कि कोई भी डॉक्टर लापरवाही से मरीज की मौत का जिम्मेदार नहीं होता है. इस मौके पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉ सुजीत राज ने कहा कि चिकित्सकों पर हो रहे हमले से उनका काम प्रभावित होता है और इलाज पर भी असर पड़ता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST