Video: गोड्डा में पोषण सखियों ने विधायक आवास का किया घेराव - news update Godda
गोड्डा में पोषण सखियों ने विधायक आवास का घेराव किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने उन्हें धोखा दिया है. गोड्डा में आंगनबाड़ी केंद्र पोषण सखियों ने अपनी बर्खास्तगी के विरोध में जमकर बवाल काटा. इस दौरान प्रदर्शन के साथ-साथ सड़क जाम किया और पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के आवास के बाहर धरने पर बैठ गयीं. यहां पोषण सखियों ने बवाल काटा, उनका आरोप है कि जब वो लोग रांची में प्रदर्शन कर रहे थे तो शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने उन्हें आश्वासन दिया और कहा था कि उन्हें कभी नहीं हटाया जाएगा जबकि उनके साथ धोखा किया गया और उन्हें हटा दिया गया. इसको लेकर गोड्डा-दुमका मार्ग पर मुफ्फसिल थाना स्थित विधायक प्रदीप यादव के आवास को घंटों घेरे रखा. मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को उन्हें वहां से हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST