Ram Navami in Jamtara: रामनवमी को लेकर जामताड़ा में लोगों में उत्साह, हनुमान मंदिर में भक्तों का तांता - जामताड़ा न्यूज
जामताडा: रामनवमी को लेकर जामताड़ा में काफी उत्साह का माहौल दिखा. हनुमान मंदिरों में महावीर पताका लगाने और पूजा अर्चना करने को लेकर भक्तों का तांता लगा रहा. जामताड़ा के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही और काफी उत्साह के साथ महवीर पताका श्रद्धालुओं ने गाड़ा. छोटे बड़े सभी हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी. लोगों ने हनुमान मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की और महावीर पताका लगाया. हनुमान मंदिर के पुजारी बताते हैं कि चैत्र शुक्ल पक्ष में हनुमान राम और चैती नवदुर्गा का पूजा किया जाता है और नवमी तिथि को भगवान राम का जन्म दिन भी है और भगवान राम के जन्म उत्सव काफी धूमधाम से मनाया जाता है.