जामताड़ा में विश्व के सबसे महंगे आम की खेती, जानिए कर रहा है कौन - jamtara news
जाजामताड़ाः ये वो नाम है, जो कल तक बदनाम था, वजह थी साइबर क्राइम. लेकिन अब फिजा बदली है. पहले काजू और अब आम इसे खास बना रहा है. हजारों में बिकने वाला काजू यहां चंद रुपये में मिल जाता है तो लाखों में बिकने वाले मियाजाकी सहित कई अन्य विदेशी प्रजाति के आम की खेती भी अब जामताड़ा में हो रही है. जापानी आम मियाजकी की कीमत 2 लाख 70 हजार रुपये किलो है. दुनिया के सबसे महंगे इस आम की खेती हो रही है जामताड़ा के छोटे से गांव अंबा में. ये कर दिखाया है दो भाइयों ने. मियाजाकी आम अभी झारखंड में इतना प्रचलित नहीं है, जामताड़ा में इसकी खेती करने वाले अरिंदम अपनी सफलता से काफी खुश हैं. वो दूसरे किसानों को भी इसके लिए प्रेरित करने की चाहत रखते हैं. अरिंदम की मेहनत को सभी सराह रहे हैं. अधिकारी भी उनकी प्रशंसा करते हैं, कहते हैं कि वो दूसरों के लिए प्रेरणाश्रोत हैं. लंबे सफर की शुरुआत पहले कदम से होती है, जरुरत है वो पहला कदम उठाने की. अरिंदम ने शुरआत की है, मेहनत रंग लाई है. विदेशी आम, देश के खेत से निकल रहे हैं. जरुरत है ऐसे प्रयासों को बल देने की. तभी तो बदलाव की बयार बहेगी.