झारखंड

jharkhand

girls-students-seen-in-costumes-different-states-in-ssnlt-women-college

ETV Bharat / videos

SSLNT महिला कॉलेज में वर्कशॉप का आयोजन, अलग-अलग राज्यों के परिधान में नजर आईं छात्राएं

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 5, 2023, 12:06 PM IST

धनबाद: जिले के लुबी सर्कुलर रोड स्थित एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में ट्रेनिंग कम वर्कशॉप का आयोजन किया गया. अंडर 2020 ऑन द थीम ऑफ ब्राइडल मेकअप पर यह आयोजन किया गया. जिसमें सेकंड सेमेस्टर से करीब 220 छात्राएं शामिल हुईं. जिनके द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक और अलग-अलग राज्यों की भेशभूषा प्रस्तुत किए गए. इस दौरान कॉलेज की प्रचार्य शर्मिला रानी ने बताया कि आज पूरे देश में ब्राइडल मेकअप की जबरदस्त मांग है. जिसके लिए यहां वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इस वर्कशॉप में जावेद हबीब के पदाधिकारी भी पहुंचे थे. हमारे देश में कई राज्य हैं, जिसमें अलग-अलग तरीके की भेशभूषा पहनने का रिवाज है. ये वर्कशॉप छात्राओं के वोकेशनल कोर्स का एक हिस्सा है. छात्रा मुस्कान ने बताया कि हमें वर्कशॉप में काफी कुछ सीखने को मिला है. अलग राज्यों के परिधान व भेशभूषा में खुद को आकर्षक और सुंदर दिखाने का यह फैशन कंपटीशन के तौर पर था. वहीं छात्रा मिली कुमारी ने बताया कि वोकेशनल कोर्स के माध्यम से स्किल में निखार लाने की यह एक कोशिश है. इसमें हमें काफी कुछ सीखने को मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details