झारखंड

jharkhand

tunnel

ETV Bharat / videos

उत्तराखंड के सुरंग से निकले मजदूर पहुंचे अपने गृह क्षेत्र जमशेदपुर, जिला प्रशासन ने किया स्वागत

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 2, 2023, 9:35 PM IST

जमशेदपुर: उत्तराखंड के उत्तरकाशी के टनल से निकलने के बाद पूर्वी सिंहभूम जिला के सात मजदूर शनिवार की दोपहर अपने गृह जिला पहुंचे. इन मजदूरों में टिंकू सरदार (पूर्वी सिंहभूम), गुणधार नायक (पूर्वी सिंहभूम), रंजीत लोहार (पूर्वी सिंहभूम), रविंद्र नायक (पूर्वी सिंहभूम), समीर नायक (पूर्वी सिंहभूम), भुक्तु मुर्मू (पूर्वी सिंहभूम) शामिल हैं. इन मजदूरों का जिला मुख्यालय में जिला प्रशासन ने सभी को शाॅल और फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया. इसके बाद सभी को सम्मान पूर्वक गाड़ी में बैठाकर गंतव्य रवाना कर दिया गया. लौटे मजदूरों ने खुशी जताते बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे देसी विदेशी टीम के प्रति आभार जताया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड सरकार, के प्रयासों की सराहना की. इधर, सकुशल अपने गृह क्षेत्र लौटे मजदूरों की आंखों में परिवार से मिलने की खुशी साफ झलक रही थी. इन मजदूरों के सम्मान के बाद पूर्वी सिंहभूम जिला के डीडीसी मनीष कुमार ने बताया कि जिले के सभी मजदूरों की बेहतर व्यवस्था जिला प्रशासन की है. 
   

ABOUT THE AUTHOR

...view details