चतरा में रामनवमी पर दिखा महिलाओं का जलवा, बैंड के साथ बुलेट चलाकर लोगों को किया आकर्षित - Jharkhand news
चतरा: देश राजभर में रामनवमी की धूम है. इस दिन निकलने वाली शोभायात्रा में किसी भी प्रकार की कमी ना रह जाए जिसको लेकर विभिन्न अखाड़ों और पूजा समितियों के लोग अपनी तैयारियों को जोर शोर से पूरा करने में जुटे हुए हैं. इसी को लेकर रामनवमी की पूर्व संध्या पर चतरा के शेर ए झारखंड क्लब, ग्वालटोली की ओर से महाराष्ट्र से बुलेट बैंड ग्रुप को बुलाया गया. महाराष्ट्र से आए बैंड ग्रुप के द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई. शोभायात्रा शहर के ग्वालटोली स्थित शेर ए झारखंड कार्यालय से होते हुए शहर के केसरी चौक पहुंची. जिसके बाद वापस ग्वालटोली स्थित क्लब में पहुंचकर समाप्त कर दी गई. शोभा यात्रा के दौरान महाराष्ट्र से आए कलाकारों ने ढोल बजाकर पूरे शहर को गूंजायमान कर दिया.