झारखंड

jharkhand

Ram Navami in Chatra

ETV Bharat / videos

चतरा में रामनवमी पर दिखा महिलाओं का जलवा, बैंड के साथ बुलेट चलाकर लोगों को किया आकर्षित - Jharkhand news

By

Published : Mar 29, 2023, 10:17 PM IST

चतरा: देश राजभर में रामनवमी की धूम है. इस दिन निकलने वाली शोभायात्रा में किसी भी प्रकार की कमी ना रह जाए जिसको लेकर विभिन्न अखाड़ों और पूजा समितियों के लोग अपनी तैयारियों को जोर शोर से पूरा करने में जुटे हुए हैं. इसी को लेकर रामनवमी की पूर्व संध्या पर चतरा के शेर ए झारखंड क्लब, ग्वालटोली की ओर से महाराष्ट्र से बुलेट बैंड ग्रुप को बुलाया गया. महाराष्ट्र से आए बैंड ग्रुप के द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई. शोभायात्रा शहर के ग्वालटोली स्थित शेर ए झारखंड कार्यालय से होते हुए शहर के केसरी चौक पहुंची. जिसके बाद वापस ग्वालटोली स्थित क्लब में पहुंचकर समाप्त कर दी गई. शोभा यात्रा के दौरान महाराष्ट्र से आए कलाकारों ने ढोल बजाकर पूरे शहर को गूंजायमान कर दिया. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details