झारखंड

jharkhand

women prayed to Maa Durga for unbroken marriage by playing vermilion In Dumka

ETV Bharat / videos

दुमका में विजयादशमी की धूम, सिंदूर खेला के साथ सुहागिनों ने मां दुर्गा को दी विदाई - dumka news

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 24, 2023, 12:27 PM IST

दुमकाः झारखंड की उपराजधानी दुमका में विजयादशमी की धूम है. मां दुर्गा के मंदिरों और पूजा पंडालों में सुहागिनों ने सिंदूर खेला खेलकर माता रानी को विदाई दी और उनसे अपने पति की लंबी उम्र की कामना की.  मंदिरों और पूजा पंडालों में सुहागिन महिलाओं ने सिंदूर लगाकर एक दूसरे को बधाई दी. सुहागिन महिलाएं एक दूसरे के चेहरे पर सिंदूर लगाकर गले मिली. सबों ने मां दुर्गा से अपने पति की लंबी उम्र की कामना की और समस्त समाज के लिए सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की. मंदिरों में स्थापित कलश की विशेष पूजा की गई और फ़िर मां दुर्गा को विदाई दी गई. बाद में धूमधाम से श्रद्धालुओं द्वारा कलश को जलाशय में विसर्जित किया गया. हालांकि मां दुर्गा के प्रतिमा का विसर्जन बुधवार शाम में होगा.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details