झारखंड

jharkhand

डिजाइन इमेज

ETV Bharat / videos

VIDEO: आम ने जिंदगी में घोली मिठास, मल्लिका-आम्रपाली की खेती कर महिलाएं कमा रहीं लाखों - बोकारो में महिलाएं कर रही खेती

By

Published : Apr 16, 2023, 7:26 PM IST

जिंदगी में परेशानियों को हरा देने का हुनर सिर्फ हौसला है. जिसके पास जितना बुलंद हौसला हो जीत उतनी बड़ी होती है. वह गांव जो आदिवासियों का कहा जाता था जहां सुविधाएं नगण्य थी महिलाएं दो जून की रोटी के लिए जद्दोजहद करती थी आज साल में लाखों कमा रही हैं. बोकारो के कसमार प्रखंड के आदिवासी गांव सुदी ने यह कर दिखाया है. वहां की महिलाओं को मनरेगा से काम मिला तो 500 एकड़ में आम लगा दी. काम बेहतर था अब आम बेहतर हो गया है. मल्लिका और आम्रपाली आम को इन महिलाओं ने 500 एकड़ में लगाया और आज उससे लाखों कमा रही हैं. महिलाओं के लिए जो दुश्वारियां का हवाला देकर जिंदगी से हार बैठती हैं. और उसे किस्मत का रंग दे देती हैं. उन्हें इनके हौसले से सीखने की भी जरूरत है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details