विधानसभा वाले रास्ते में खाली बाल्टी लेकर सड़क पर आ गईं महिलाएं, जानिए फिर क्या हुआ
रांचीः इस बार मार्च महीने में ही राजधानी रांची में जलसंकट गहराने लगा है. गर्मी बढ़ने के साथ ही यह समस्या और भी गंभीर होती जा रही है. राजधानी के कई इलाके हैं, जहां इसका असर दिखने लगा है. लोग काफी परेशान हैं. धीरे-धीरे यह परेशानी लोगों के घर से निकलकर सड़क पर भी दिखने लगी है. इसी का उदाहरण दिखा रांची के जगन्नाथपुर इलाके में. जहां पिछले एक पखवाड़े से जलसंकट से जूझ रहे रांची के जगन्नाथपुर न्यू एरिया की दर्जनों महिलाएं खाली बाल्टी लेकर उस सड़क पर पहुंच गईं, जिस रास्ते से विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए विधानसभा जाते हैं. खाली बाल्टी लेकर सड़क पर आ गयी महिलाओं को समझने में प्रशासन के हाथ पांव फुल गए. समझा बुझाकर महिलाओं को इस आश्वासन पर वापस भेजा गया कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. महिलाओं के इस प्रदर्शन का जायजा लिया ईटीवी भारत संवाददात उपेंद्र कुमार ने.