झारखंड

jharkhand

Chief Minister Nitish Kumar statement shameful

ETV Bharat / videos

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान को महिलाओं ने बताया शर्मनाक, देवघर में किया पुतला दहन - Jharkhand news

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 8, 2023, 7:20 PM IST

देवघर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा दिए गए शर्मनाक बयान और फिर इस बयान पर खेद जताते हुए माफी मांगने के बाद भी नीतीश कुमार के खिलाफ महिलाओं का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है. देवघर के टावर चौक पर भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा ने आज नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. मौके पर देवघर विधायक नारायण दास भी मौजूद रहे. मौके पर जिला अध्यक्ष विजया सिंह, भाजपा निया रीता चौरसिया और देवघर विधायक ने कहा कि नीतीश कुमार का यह बयान महिलाओं के प्रति उनकी मानसिकता को बताती है. नीतीश कुमार ने अपने बयान को लेकर खेद जताते हुए माफी मांग ली है. लेकिन नीतीश कुमार ने यह साबित कर दिया है कि महिलाओं की प्रति उनकी सोच क्या है. देवघर विधायक ने कहा कि नीतीश कुमार की उम्र हो चुकी है. जिन महिलाओं की पूजा होती है, उनके बारे में ऐसी शर्मनाक बयान किसी मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देती. महिलाओं ने कहा कि नीतीश कुमार अब बूढ़े हो चुके हैं और उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. क्योंकि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. नीतीश कुमार ने न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे भारत की महिलाओं का अपमान किया है जिसके लिए माफी शब्द भी नहीं बना है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details