तीन रुपये के लिए महिला की हत्या, बचाव में आए बेटों पर भी किया हमला - तीन रुपए के लिए महिला की हत्या
बोकारो: चास थाना क्षेत्र के हाजी नगर में नजमा उर्फ लैला को चाकू से हमला कर हत्या (Woman murdered in Bokaro) कर दी गई है. आरोपी जब नजमा के साथ मारपीट कर रहे थे तो उनके दोनों पुत्र बचाव के लिए पहुंचे, लेकिन उन्हें भी आरोपियों ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद चास थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. थाना प्रभारी मोहम्मद रुस्तम ने बताया कि आपसी विवाद में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार को दुकान पर तीन 3 रुपये के लिए विवाद हो रहा था. इस मामले में नजमा विवाद करने वाले मोहम्मद जाकिर को समझाने लगी. इससे गुस्साये मोहम्मद जाकिर ने गुड्डू अंसारी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST