Video: डाक पार्सल वैन से शराब की तस्करी, बीच रास्ते में गाड़ी के पलटते ही मची लूट - चतरा डोभी एनएच 22
चतरा:शराब तस्कर तस्करी करने के नए-नए आइडिया तलाशते रहते हैं. इस बार वे डाक पार्सल की गाड़ी से अवैध शराब बिहार ले जा रहे थे. लेकिन गाड़ी चतरा-डोभी एनएच -22 पर दुर्घटना का शिकार हो गई. गाड़ी के पलटते ही तस्करों का सारा भेद खुल गया. कहा जा रहा है कि गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी, बेलगाम स्पीड ने तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. वैन चतरा-डोभी मुख्यमार्ग एनएच 22 पर स्थित भुईयाडीह घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गई. इसके साथ ही सड़क पर शराब की बोतले बिखर गईं. जिसे देख आम लोगों की भीड़ शराब लूटने के लिए पहुंच गई. हालांकि मौके पर सदर थाना पुलिस पहुंची. एसआई प्रकाश सेठ के नेतृत्व में मौके पर कार्रवाई करते हुए लोगों को वहां से हटाया. इसके साथ ही दुघर्टनाग्रस्त गाड़ी को हटवाया. इस हादसे के बाद मौके से गाड़ी चालक और तस्कर फरार हो गए. कहा जा रहा है कि अवैध शराब की खेप तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही थी.