लातेहार में जंगली हाथियों का आतंक, खेतों में घुसकर झुंड ने फसल किया बर्बाद - ईटीवी भारत न्यूज
Published : Oct 13, 2023, 10:24 PM IST
लातेहार में हेरहंज प्रखंड के हुम्बू गांव स्थित किसानों के खेत में जंगली हाथियों का झुंड पहुंच गया. जंगली हाथियों के द्वारा किसानों के द्वारा लगाए गए धान की फसल को पूरी तरह बर्बाद किया जा रहा है. हालांकि स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा अपने स्तर से हाथियों को भगाने का प्रयास भी किया जा रहा है. इस पूरे घटनाक्रम का कुछ वीडियो स्थानीय ग्रामीणों ने बना कर ईटीवी भारत के साथ शेयर किया है. किसान मोहम्मद अफसर ने बताया कि शुक्रवार की रात अचानक हाथियों का झुंड गांव में पहुंच गया. जंगली हाथियों के झुंड ने धान के खेती को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया. ग्रामीणों ने वन विभाग को भी इसकी सूचना दे दी है. किसानों ने बताया कि हाथियों को भगाने के लिए ग्रामीण पटाखे जला रहे हैं पर हाथी खेत में ही जमे हुए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का झुंड गांव के बगल में स्थित जंगल में जमे हुए हैं. दिन को हाथी जंगल में रहते हैं और रात होते ही किसी न किसी गांव की ओर अपना रुख कर लेते हैं. जंगली हाथियों द्वारा फसल नष्ट किए जाने से किसानों में भारी आक्रोश है.