गिरिडीह में जंगली हाथियों का उत्पात, केला बगान सहित स्ट्रॉबेरी, मटर, आलु और धान की फसलों को रौंदा - ईटीवी भारत न्यूज
Published : Nov 24, 2023, 8:58 PM IST
Wild elephants rampage in Giridih. गिरिडीह में जंगली हाथियों का झुंड ने एक बार फिर से बगोदर इलाके में दस्तक देते हुए तबाही मचाई है. खेतों में तैयार धान की फसलों को रौंदा, इससे किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा केला बगान में घुसकर लगभग एक सौ पौधों को नष्ट कर दिया है. स्ट्रॉबेरी के हजारों पौधों के अलावा आलु और मटर के पौधों को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है. ग्रीन हाउस और पटवन से संबंधित मशीन और पाइप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. बताया जाता है कि झुंड में चार हाथी शामिल है. इसमें उसके एक बच्चे भी शामिल है. हाथियों ने सबसे ज्यादा नुकसान मनीष कुमार नामक शिक्षित और युवा किसान को पहुंचाया है. दूसरी ओर हाथियों ने रुपलाल साव, अशोक यादव, माथुर साव, केला साव, योगेंद्र यादव, जागेश्वर यादव, संतोष यादव की खेतों में तैयार धान की फसलों को रौंद डाला. वन विभाग की टीम शुक्रवार को गांव पहुंचकर हाथियों के तबाही से हुए नुकसान का जायजा लिया है. साथ ही हाथी पीड़ित किसानों को मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया है.