हाथी ने ट्रैक्टर को टक्कर मारी, अवैध बालू के कारोबार से गजराज को आया गुस्सा!
गिरिडीह जिला के बगोदर में सरिया थाना क्षेत्र के बराकर नदी से अवैध रूप से बालू का कारोबार प्रशासन को शायद पसंद हो लेकिन गजराज को यह धंधा पसंद नहीं आ रहा है. इसलिए गजराज बराकर नदी पहुंच गए और बालू लदे ट्रैक्टरों को टक्कर मारकर गिराने की कोशिश की. इधर गजराज के इस कारनामे को देख कारोबारी और चालक अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले. गिरिडीह में जंगली हाथी मदमस्त होकर बालू घाट पर काफी देर तक घूमता फिरता नजर आया, उसने बालू से लदे ट्रैक्टर को देखा उसके पास गया, जब कुछ समझ नहीं आया तो उसे धकेलने लगा. जब भारी ट्रैक्टर टस से मस नहीं हुआ तो हारकर जंगली हाथी काफी देर तक बालू घाट पर घूमता रहा फिर जंगल की ओर भाग गया. हाथी के वहां से जाने के बाद ट्रैक्टर चालक और अन्य लोग नदी घाट पर पहुंचे. गिरिडीह के बालू घाट पर हाथी का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.