झारखंड

jharkhand

डिजाइन इमेज

ETV Bharat / videos

हाथी ने ट्रैक्टर को टक्कर मारी, अवैध बालू के कारोबार से गजराज को आया गुस्सा! - हाथी का वीडियो

By

Published : Jun 18, 2023, 3:34 PM IST

गिरिडीह जिला के बगोदर में सरिया थाना क्षेत्र के बराकर नदी से अवैध रूप से बालू का कारोबार प्रशासन को शायद पसंद हो लेकिन गजराज को यह धंधा पसंद नहीं आ रहा है. इसलिए गजराज बराकर नदी पहुंच गए और बालू लदे ट्रैक्टरों को टक्कर मारकर गिराने की कोशिश की. इधर गजराज के इस कारनामे को देख कारोबारी और चालक अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले. गिरिडीह में जंगली हाथी मदमस्त होकर बालू घाट पर काफी देर तक घूमता फिरता नजर आया, उसने बालू से लदे ट्रैक्टर को देखा उसके पास गया, जब कुछ समझ नहीं आया तो उसे धकेलने लगा. जब भारी ट्रैक्टर टस से मस नहीं हुआ तो हारकर जंगली हाथी काफी देर तक बालू घाट पर घूमता रहा फिर जंगल की ओर भाग गया. हाथी के वहां से जाने के बाद ट्रैक्टर चालक और अन्य लोग नदी घाट पर पहुंचे. गिरिडीह के बालू घाट पर हाथी का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details