झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

गुमला में अचानक सड़क पर निकल आए गजराज, जानिए फिर क्या हुआ

By

Published : Sep 11, 2022, 7:28 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST

गुमलाः जिला के जारी प्रखंड अंतर्गत जयपुर रोड में श्रीनगर जंगल के समीप एक जंगली हाथी अचानक निकल आया और बीच सड़क पर खड़ा हो गया (Wild elephant came out on road in Gumla). जंगली हाथी के रोड पर निकलने से कुछ घंटे तक आवागमन बाधित रहा. वहीं इस दौरान राहगीरों द्वारा हाथी को छेड़ने का वीडियो भी वायरल हुआ. आपको बता दें कि जारी प्रखंड का साप्ताहिक बाजार चैनपुर में लगता है. जिस कारण बड़े पैमाने पर यहां लोग बाजार करने जाते हैं. इसी बीच अचानक एक जंगली हाथी जंगल से निकलकर रोड पर आ गया. जिससे दोनों और हाथी देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. जारी प्रखंड में कई महीनों से यह जंगली हाथी अपना आशियाना बनाए हुए है. गरीब किसानों की फसल को बर्बाद कर रहा है. साथ ही शाम के समय जयपुर से जारी जाने वाले लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर श्रीनगर जंगल को पार करते हैं. क्योंकि कब जंगली हाथी रोड पर निकल जाए कहना मुश्किल है. हालांकि हाथी के सड़क पर खड़े रहने पर राहगीरों द्वारा उसे चिढ़ाना और पत्थर मार कर हाथी को गुस्सा दिलाना बिल्कुल सही नहीं है. क्योंकि गुस्से में हाथी कभी भी अचानक लोगों पर हमला कर सकता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details