धनबाद में बंदी का व्यापक असर, बड़े मॉल-शोरूम समेत तमाम दुकानें बंद - झारखंड न्यूज
Published : Nov 1, 2023, 2:28 PM IST
धनबादः व्यवसायियों के बंद का जिले में व्यापक स्तर पर असर देखने को मिल रहा है. जिले की तमाम छोटे-बड़े दुकान आज बंद हैं. बड़े मॉल से लेकर छोटे बाजारों के दुकान भी बंद हैं. बाजारों में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. शहर सभी मॉल पूरी तरह से बंदी का समर्थन कर रहे हैं. इसके साथ ही वाहनों के शोरूम के संचालक भी इस बंदी का समर्थन कर रहे हैं. जीटा के महासचिव राजीव शर्मा ने कहा कि बंदी का भरपूर समर्थन दुकानदारों से मिला है. सभी दुकानें पूरी तरह से बंद हैं. दुकानदारों के द्वारा स्वेच्छा से दुकान बंद किया गया हैं. राजीव शर्मा ने कहा कि धनबाद में व्यवसायियों की बंदी को देखते हुए झारखंड चैंबर के द्वारा भी आज बैठक की जा रही है. इस बंदी को लेकर कई निर्णय झारखंड चैंबर भी लेगी. इस बंदी को तमाम पार्टी के नेताओं का समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि यह बंदी अनिश्चितकालीन के लिए चलती रहेगी. देर रात एक अपराधी को पुलिस के द्वारा गोली मारे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पुलिस की यह कार्रवाई सराहनीय है.