झारखंड

jharkhand

Whistle blowing campaign

ETV Bharat / videos

रामगढ़ में सीटी बजाओ अभियान, शिक्षकों और बच्चों में दिखा उत्साह, स्कूलों में बढ़ रही उपस्थिति - सीटी बजाओ अभियान

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 11, 2024, 12:04 PM IST

रामगढ़ः सरकारी स्कूलों में नामांकित बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर सिटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ अभियान चलाया जा रहा है. शिक्षक और बच्चे इस अभियान में शामिल हुए और सीटी बजाकर अन्य बच्चों को स्कूल जाने के लिए घर से निकालने के बाद भी सीटी बजाते हुए स्कूल पहुंचे. रामगढ़ जिले के विभिन्न प्रखंडों में शिक्षकों व बच्चों ने सिटी बजाकर बच्चों को नियमित विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया. बड़े ही उत्साह के साथ बच्चों ने आभियान में हिस्सा लिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम शर्मा ने कहा कि हाल ही में स्कूल के आसपास के गांवों में शुरू किए गए 'ब्लो व्हिसल' सिटी बजाओ अभियान का रिजल्ट बेहतर हो रहा है जो बच्चे स्कूल नहीं पहुंच रहे थे उनकी उपस्थिति भी स्कूलों में बढ़ी है लगभग एक महीने से अनुपस्थित रहने वाले छात्रों ने सीटी की आवाज सुनते ही स्कूल जाना शुरू कर दिया है. बच्चे नियमित विद्यालय आए इस उद्देश्य से अभियान संचालित किया गया है. बड़े ही उत्साह के साथ बच्चों ने इस अभियान में हिस्सा लिया. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details