VIDEO: दो बजे रात में 3 किलोमीटर पैदल चलकर पानी के लिए लगती है लाइन, 7 बजे सुबह में मिलता है दो बकेट पानी, स्टील सिटी के बगल की हकीकत - बोकारो में पानी की समस्या
बोकारो के करहरिया पंचायत के लोगों की जिंदगानी पानी से जंग लड़ने में बीत रही है. आपको यह जितना अजीब लग रहा है इसकी जमीनी हकीकत उतनी ही मजबूत है. क्योंकि यहां एक बूंद पानी के लिए भी 3 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है. महिलाओं को 2:00 बजे रात से लाइन में लगना पड़ता है. तब कहीं जाकर दो बकेट पानी मिलता है. करहरिया पंचायत में नल तो है लेकिन उसकी कमर टूट चुकी है. कमर तक मिट्टी में गाड़ चुकी है. बस पानी नहीं आता दूसरी नल सूख चुकी है. कुंए का पानी इतना भी विशैला है कि गांव के लोग पी नहीं सकते. लेकिन नियति को तो लगभग यही मंजूर है. जब कुछ नहीं होता है तो गांव के लोगों का यही आसरा बन जाता है. यह गांव की हकीकत है और उस शहर बोकारो की जो पूरे झारखंड में पूरे देश में बेहतर जिले के रूप में जाना जाता है. लेकिन वहां के लोगों की हकीकत यही है.