Ranchi News: यहां सुबह चार बजे से लगती है पानी के लिए लाइन, फिर भी सबको नहीं होता मयस्सर
रांचीः एचईसी क्षेत्र में पेयजल का घोर संकट व्याप्त है. गर्मी के दिनों में पीने के पानी की समस्या काफी बढ़ जाती है. हटिया डैम के करीब होकर भी जगरनाथपुर इलाके के लोग हर दिन पानी की समस्या से जूझते हैं. इस इलाके में न हर घर जल योजना पहुंची है और न ही हटिया डैम का पानी. पानी के लिए इस इलाके के लोग जगरनाथपुर मंदिर के पास के एक नल के पास सुबह 4 बजे से ही लाइन लग जाते हैं. फिर भी सभी को पानी नहीं मिलता. जिन लोगों को पानी नहीं मिल पाता, वह अपने पानी के बर्तन वहीं लाइन में लगा देते हैं. कई बार पानी के लिए झगड़ा होना आम बात है. इसी इलाके के लोगों ने 16 मार्च को पानी के लिए खाली बाल्टी, तसले के साथ प्रदर्शन किया था. अधिकारियों ने तब जल्द पानी की समस्या दूर करने की बात कही थी, लेकिन एक पानी का टैंकर तक उपलब्ध नहीं कराया गया है. दुर्भाग्य की बात यह है कि जिस जगह के लोग पानी के संकट से जूझ रहे हैं. वहां से विधानसभा कुछेक मीटर की दूरी पर है. जहां बजट सत्र में भाग लेने हर दिन मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, स्पीकर इसी क्षेत्र से गुजरते हुए जाते हैं. सिर्फ आधे घंटे पानी देने वाले नल और जनसमस्या का जायजा लिया ईटीवी भारत के संवाददाता उपेंद्र कुमार ने.