मांडर विधानसभा उपचुनाव: बेड़ो प्रखंड में वोटिंग जारी, मतदाताओं में दिख रहा है उत्साह - ETV Jharkhand
रांची: मांडर विधानसभा उपचुनाव (Mandar Assembly by-election) को लेकर विधानसभा क्षेत्र के पांच प्रखंड बेड़ो, मांडर, चान्हो, ईटकी व लापुंग में मतदान जारी है. बेड़ो प्रखंड के राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय बेड़ो के इस परिसर में तीन मतदान केंद्रों में मतदाता लाइन लगाकर वोट दे रहे हैं. पूरे मांडर विधानसभा चुनाव में 433 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 145 अतिसंवेदनशील, 166 संवेदनशील और 72 सामान्य मतदान बनाए गए हैं जिसमें कुल 3 लाख 49 हजार 218 मतदाता मतदान करेंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST