एनएचएआई द्वारा सिक्स लेन रोड निर्माण का विरोध, ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग - dhanbad news
धनबाद: शहर के मैथन संजय चौक के पास एनएचएआई ने सिक्स लेन का निर्माण काम अभी ठीक से शुरू भी नहीं किया है कि वहां पास में ही रहने वाले आदिवासी टोला के ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग (Demand for compensation due to road construction) को लेकर निर्माण कार्य रोक दिया है (Villagers stoped road construction work). उनका कहना है कि प्रशासन पहले अपना वादा पूरा करे, उसके बाद सड़क निर्माण कार्य चालू होगा. 5 साल पहले जब फोरलेन सड़क का निर्माण किया जा रहा था. उस वक्त वर्तमान सीईओ कृष्ण लाल मरांडी ने यहां के लोगों को आश्वासन दिया था कि उन्हें दूसरी जगह पर घर बनवा कर दिया जाएगा. लेकिन 5 साल बीत जाने के बाद भी आज तक मुआवजे के नाम पर मात्र एक प्लास्टिक का तिरपाल दिया गया. बाद में निजी खर्च से किसी तरह झोपड़ीनुमा घर बनाकर रह रहे हैं, अब जब सिक्स लेन का कार्य शुरू हुआ है. उनका घर फिर से एक बार उजड़ने की स्थिति में आ गया है. ऐसे में उन लोगों ने अपनी मांगों को फिर से दोहराया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST