Video: गढ़वा जिले में बाघ होने की अफवाह, खौफ में कई गांवों के ग्रामीण - Garhwa tiger rumor
Published : Jan 5, 2024, 9:14 PM IST
गढ़वा: जिले में बाघ की मौजूदगी को लेकर अफवाह फैल गयी है. अफवाह के बाद कई गांवों के ग्रामीण दहशत में हैं. दरअसल, दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक बाघ की तस्वीर वायरल हुई थी, इस तस्वीर में बताया गया था कि बाघ गढ़वा के सदर ब्लॉक के बेलचंपा इलाके में है. फोटो वायरल होने के बाद कई इलाकों के ग्रामीण दहशत में हैं. इसकी खबर वन विभाग के अधिकारियों को भी मिली. वन विभाग के अधिकारी संबंधित क्षेत्र में बाघों की गतिविधि के संबंध में लगातार जानकारी जुटा रहे थे. दो दिनों में वन विभाग के अधिकारियों को बाघ द्वारा शिकार या पैरों के निशान का कोई साक्ष्य नहीं मिला है. जिस इलाके में बाघ की मौजूदगी की खबर फैली थी वहां कोई जंगल भी नहीं है. यह क्षेत्र कोयल और अन्य नदियों से घिरा हुआ है. यह इलाका पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके से करीब 70 से 80 किलोमीटर दूर है.