झारखंड

jharkhand

villagers rescued baby deer fell in well in ranchi

ETV Bharat / videos

कुएं में गिरा हिरण का बच्चा, देखें ग्रामीणों ने कैसे किया रेस्क्यू

By

Published : May 21, 2023, 1:49 PM IST

रांचीः बेड़ो प्रखंड के पुरियो गांव में रविवार की सुबह जंगल से भटककर हिरण का एक बच्चा कुंआ में गिर गया. यह कुंआ रामनाथ गोप नामक शख्स का है. रामनाथ गोप ने पड़ोसी देवनाथ गोप और ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद कुआं से सुरक्षित हिरण को निकाला. गांव में हिरण आने की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ देखने के लिये उमड पड़ी. रामनाथ गोप ने तत्ककाल पंचायत के मुखिया निरज कुजूर को इसकी जानकारी दी. खबर मिलते ही मुखिया घटना स्थल पहुंचे और वन विभाग को इसकी सूचना दी. वन विभाग के वनपाल सुभाष प्रमाणिक और कर्मी संजय भगत मौके पर पहुंचे. मुखिया नीरज कुजूर, रामनाथ गोप ने हिरण के बच्चे को वनकर्मी को सौंप दिया. इस मौके पूर्व मुखिया कूबा पाहन, छोटू भगत, गंदूरा उरांव, राजकुमार गोप सहित गांव के कई लोग उपस्थित थे.
इधर हिरण के बच्चा को वन विभाग कार्यालय बेड़ो में लाकर रखा गया. जहां कुआं में गिरने से घायल हिरण का उपचार प्रखंड पशु चिकित्सक भरत पासवान के द्वारा किया गया. हिरण के मुंह, पैर और छाती में जख्म के निशान हैं. वनकर्मी सुभाष प्रमाणिक ने बताया कि फिलहाल वन विभाग स्थित एक कमरे में रख कर बच्चा हिरण का उपचार किया जायेगा. ठीक होने के बाद ही आगे की प्रक्रिया की जाएगी. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details