झारखंड

jharkhand

डिजाइन इमेज

ETV Bharat / videos

Coal company official assaulted in Pakur: माइंस मैनेजर पर ग्रामीणों का जानलेवा हमला, मारपीट की घटना में तीन लोग जख्मी - झारखंड न्यूज

By

Published : Mar 7, 2023, 12:54 PM IST

पाकुड़ में मारपीट का मामला सामने आया है. अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में दिलीप बिल्डकॉन के माइंस मैनेजर पर ग्रामीणों का जानलेवा हमला हुआ है. उग्र ग्रामीणों ने कोल कंपनी के अधिकारी पर हमला कर उनके साथ मारपीट की. इस हमले के कारण माइंस मैनेजर राकेश कुमार सिंह के अलावा तीन अन्य कर्मी घायल हो गए, सभी घायलों प्रखंड मुख्यालय के अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद वहां कोयला उत्खनन कार्य बाधित हुआ है. पाकुड़ में कोल कंपनी में मारपीट की घटना को लेकर जानकारी देते हुए माइंस मैनेजर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोयला उत्खनन का कार्य को आगे बढ़ाने के लिए पेड़ कटाई चल रही थी और इसी दौरान आलूबेड़ा गांव के कुछ ग्रामीण पहुंचे और कोल कंपनी के कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की कर पेड़ काटने की मशीन को अपने साथ ले जाने लगे. जब उनको रोककर समझाने का प्रयास किया गया तो ग्रामीण उग्र हो गए और चाकू से उन पर हमला कर दिया. जिससे उनकी गर्दन, पीठ जख्मी हो गया जबकि मुझे बचाने पहुंचे ब्लास्टिंग ऑफिसर कृष्णकांत सिंह, शिफ्ट इंचार्ज दीपक कुमार भी घायल हो गए. माइंस मैनेजर ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा किये गए हमले के बाद माइंस में काम कर रहे सभी कर्मी व पदाधिकारी काम छोड़कर चले गए. उन्होंने बताया कि ग्रामीण पेड़ कटाई का विरोध कर रहे थे. इस घटना को लेकर अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा कोल कंपनी के अधिकारी पर हमला किये जाने की सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी को दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि इसकी जांच करायी जाएगी और दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details