झारखंड

jharkhand

Ravana Dahan program in Pakur

ETV Bharat / videos

Vijayadashami 2023: विजयादशमी के मौके पर पाकुड़ में रावण दहन, हजारों लोग बने गवाह - पाकुड़ में रावण दहन

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 24, 2023, 9:53 PM IST

पाकुड़: विजयादशमी के मौके पर जिला मुख्यालय के नित्य काली मंदिर के निकट मैदान में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम में शहरी सहित ग्रामीण इलाकों के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया. नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी, कमिटी के अध्यक्ष प्रसन्ना मिश्रा सहित मौजूद अतिथियों द्वारा तीर चलाकर रावण दहन किया. संथाली नृत्य के अलावा छोटी बच्चियों द्वारा रिकॉडिंग डांस किया गया जबकि राम लक्ष्मण एवं हनुमान के वेशभूषा में बच्चे मंच में दिखे. मौके पर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने मौजूद लोगों को संबोधित किया और सच्चाई के रास्ते चलने, बुराइयों को त्यागने की अपील की. पाकुड़ जिला मुख्यालय के अलावा हिरणपुर प्रखंड में भी रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल सहित कई अन्य अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ताओ ने तीर चलाया और उसके बाद रावण धु-धुकर जला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details