झारखंड

jharkhand

water level increased of Bhairavi river

ETV Bharat / videos

Video: बारिश के कारण भैरवी नदी का बढ़ा जल स्तर, छिलका पुल के ऊपर से बह रहा पानी - ranchi news

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 21, 2023, 10:19 PM IST

रामगढ़:बारिश के कारण देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिका रजरप्पा मंदिर स्थित भैरवी नदी पर छिलका पुल के ऊपर से पानी का बहाव तेज हो गया है. जिस वजह से गोला की ओर से पश्चिम बंगाल, धनबाद, बोकारो और गिरिडीह आदि जगहों से आने वाले श्रद्धालुओं को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. कई श्रद्धालु तो रिस्क लेकर छिलका पुल को पार कर मां भगवती की आराधना करने के लिए पहुंच रहे हैं. नदी के किनारे बने कई बांस-बल्ली की दुकानें जलमग्न हो गई हैं. इसे देखते हुए मंदिर न्यास समिति की ओर से लोगों से नदी की तेज धारा में ना जाने की अपील की जा रही है. बावजूद इसके कई श्रद्धालु रिस्क ले रहे हैं. मंदिर न्यास समिति के सचिव शुभाशीष पंडा और लोकेश पंडा ने कहा कि पुल के समीप बोर्ड भी लगाया गया है. साथ ही साथ पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं को तेज बहाव में नहीं जाने की अपील भी लगातार की जा रही है. दोनों ओर एक-एक जवान खड़ा होकर श्रद्धालुओं को दूसरे रास्ते से जाने की सलाह दे रहे हैं, लेकिन कई श्रद्धालु उनकी बातों को अनदेखा कर देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details