झारखंड

jharkhand

Union Minister Annapurna Devi

ETV Bharat / videos

Video: केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सीएम हेमंत को ईडी के सवालों का जवाब देने की दी सलाह, कहा- राज्य की छवि हो रही खराब - केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 25, 2023, 7:54 PM IST

कोडरमा:ईडी के द्वारा सीएम हेमंत सोरेन को बार-बार भेजे जा रहे समन के बावजूद ईडी कार्यालय में उपस्थित नहीं होने को लेकर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हमेशा यह कहते रहते हैं कि सांच को आंच की जरूरत नहीं तो, उन्हें ईडी के समक्ष उपस्थित हो जाना चाहिए था और जब कुछ है ही नहीं तो उन्हें ईडी के सामने उपस्थित होने में क्या दिक्कत हो रही है. केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि एक संवैधानिक जांच एजेंसी के समक्ष मुख्यमंत्री के उपस्थित नहीं होने से पूरे देश में राज्य की छवि गलत बन रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को ईडी के समक्ष उपस्थित होना चाहिए और उन्हें ईडी के सवालों का जवाब देना चाहिए. एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने ईडी के समन पर यह प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ईडी पूरे सबूत के आधार पर मुख्यमंत्री को जांच के लिए बुला रही है, जबकि राज्य के कई अधिकारी खनन मामले में जेल में बंद हैं, ऐसे में उन्हें भी ईडी के समक्ष उपस्थित होकर सब कुछ बता देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details