Video: सड़क दुर्घटना में आदिवासी महिला की मौत, घंटों बाद भी नहीं हुआ शव का पोस्टमार्टम, परिजन लगा रहे मदद की गुहार - एसएनएमएमसीएच की ओपी प्रभारी
Published : Nov 3, 2023, 7:25 PM IST
|Updated : Nov 3, 2023, 8:37 PM IST
धनबाद: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के सकरडीह निवासी 55 वर्षीय आदिवासी महिला सजनी सोरेन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार, वह गोविंदपुर के जिजात्री भट्ठा में दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करती थी. हर दिन की तरह शुक्रवार को भी वह घर से काम पर जा रही थी. इसी दौरान गोविंदपुर जीटी रोड पर अपर बाजार रंगडीह मोड़ के पास एक पिकअप वैन ने उन्हें टक्कर मार दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें स्थानीय अस्पताल ले गई, जहां से उन्हें एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया गया. लेकिन एसएनएमएमसीएच पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो गयी. महिला के तीन बच्चे हैं. उनका शव एसएनएमएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में पड़ा हुआ है. ईटीवी भारत से एसएनएमएमसीएच की ओडी प्रभारी सब इंस्पेक्टर नीतू कुमारी ने फोन पर बातचीत के दौरान कहा कि हम अस्पताल पहुंच रहे हैं. गोविंदपुर थाने की पुलिस भी अस्पताल पहुंच रही है. उसके बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. परिजनों का कहना है कि घटना के चार घंटे बाद भी भट्ठा मालिक या उसका कोई आदमी मौके पर नहीं पहुंचा. भट्ठा मालिक की हमसे कोई सहानुभूति नहीं है. शव के अंतिम संस्कार के लिए पैसे नहीं हैं. हम अंतिम संस्कार कैसे कर पाएंगे. परिवार ने भट्ठा मालिक से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है, उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम में भी देरी हो रही है.