Video: कोडरमा के झुमरी तिलैया में निकाली गई तिरंगा पदयात्रा, शामिल हुए सैकड़ों स्कूली बच्चे और आम लोग - jharkhand news
कोडरमा: जिले के झुमरी तिलैया में शुक्रवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई. कीप स्माइलिंग हिंदुस्तान की ओर से निकाले गए इस तिरंगा पदयात्रा में विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों बच्चे शामिल हुए. हाथों में तिरंगा झंडा लेकर भारत माता की जय के नारे के साथ निकले तिरंगा यात्रा से पूरा क्षेत्र देशभक्ति से ओतप्रोत नजर आया. झुमरी तिलैया शहर के महाराणा प्रताप चौक से सुभाष चौक तक निकाली गई इस तिरंगा यात्रा में जगह-जगह लोग तिरंगा के साथ शामिल होते गए और कारवां बनता गया. मौके पर जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष शालिनी गुप्ता भी मुख्य रूप से मौजूद थीं. देशभक्ति धुनों के साथ स्कूली बच्चे और शहर के आम लोग कदमताल मिलाते हुए तिरंगा पदयात्रा में शामिल रहे. तिरंगा पदयात्रा में शामिल शालिनी गुप्ता ने कहा कि तिरंगा पदयात्रा के जरिए आज पूरे क्षेत्र में देशभक्ति का जज्बा देखने को मिला. उन्होंने कहा कि इस पदयात्रा के जरिए भारत को विश्व गुरु बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई गई है.