झारखंड

jharkhand

theft in koderma station

ETV Bharat / videos

Video: सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ मोबाइल चोर, आरपीएफ ने चोरी के चार मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार - कोडरमा स्टेशन के फुट ओवरब्रिज

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 22, 2023, 4:31 PM IST

कोडरमा:जिले में चोरी करते हुए एक युवक का वीडियो फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गया. जिस कारण वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. दरअसल, कोडरमा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 01 पर विश्राम कर रहे एक व्यक्ति के पॉकेट से मोबाइल की चोरी करते हुए आरपीएफ सीसीटीवी सर्विलांस की टीम ने एक युवक को देखा. जिसके बाद आरपीएफ की टीम ने कोडरमा स्टेशन के फुट ओवरब्रिज के पास से मोबाइल चोरी करने वाले उस युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार मोबाइल चोर की पहचान कमरुद्दीन अंसारी के रूप में की गई है, जो गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के पोखरिया का रहने वाला है. मामले की जानकारी देते हुए आरपीएफ कोडरमा के निरीक्षक प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए मोबाइल चोर के पास से चोरी के 4 मोबाइल और 3 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. बरामद मोबाइल की अनुमानित कीमत 65 हजार रुपए बताई जा रही है. इस दौरान मोबाइल चोर ने बताया कि विभिन्न ट्रेनों में यात्रा करने के दौरान ये सभी मोबाइल यात्रियों से चुराए गए हैं. RPF कोडरमा की टीम ने मोबाइल चोर को गिरफ्तार करते हुए अग्रिम कार्रवाई के लिए राजकीय रेल पुलिस कोडरमा को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details