झारखंड

jharkhand

Thailand Buddhist temple themed puja pandal Khunt

ETV Bharat / videos

Video: खूंटी में स्टील और एल्यूमीनियम से बना दुर्गा पूजा पंडाल, थाईलैंड के बौद्ध मंदिर का प्रारूप बनाने में लगे 20 लाख रुपए

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 21, 2023, 7:56 PM IST

खूंटी:जिले में दुर्गा उत्सव की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. जिले के शहरी इलाकों में करीब एक दर्जन पूजा पंडाल बनकर तैयार हैं. माता के कपाट खुलते ही पूजा शुरू हो गई है. इस साल खूंटी के भगत सिंह चौक पर थाईलैंड के बौद्ध मंदिर का मॉडल बनाया गया है, जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. थाईलैंड के बौद्ध मंदिर में स्टील और एल्यूमीनियम की वस्तुओं का इस्तेमाल किया गया है, जो दूर-दूर से श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा है. इसे बनाने में करीब 20 लाख रुपए की लागत आई है. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति भगत सिंह चौक द्वारा 1959 से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. समिति के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय डॉ मनमत नाथ शर्मा, अखिल नाथ देवघरिया, रामकिशोर भगत, हरोनाथ धान (जोबरा बाबू) और कई अन्य लोगों ने पहली बार 1959 में भगत सिंह चौक पर दुर्गा पूजा की शुरुआत की थी. संस्थापक सदस्यों ने पहली बार मात्र 159 रुपये में दुर्गा पूजा की थी. इस वर्ष समिति अपनी 64वीं वर्षगांठ मना रही है. समिति के अध्यक्ष रूपेश जयसवाल और समिति के सदस्यों ने बताया कि हर साल अलग-अलग प्रारूप बनाये जाते हैं और हर साल यहां लोगों की भारी भीड़ जुटती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details