अंतिम सोमवारी के दिन आम्रेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, 1,25, 000 शिवभक्तों ने भगवान भोलेनाथ का किया जलाभिषेक - jharkhand news
Published : Aug 28, 2023, 8:49 PM IST
खूंटी:सावन की अंतिम सोमवारी के दिन बाबा आम्रेश्वर धाम में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. शिवालय का पट खुलते ही धाम परिसर हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष से गूंज उठा. आम्रेश्वर धाम प्रबंधन के अनुसार, सोमवार शाम तक लगभग 1,25,000 श्रद्धालुओं ने आम्रेश्वर धाम में जलाभिषेक किया. जलाभिषेक के लिए धाम परिसर में देर रात से ही महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की अलग-अलग लंबी कतार लग गई थी, जो मंदिर का पट खुलने की प्रतिक्षा में खड़े थे. अहले सुबह मंदिर का पट खुलते ही आम्रेश्वर धाम परसिर बोल बम, हर हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान हो उठा. आम्रेश्वर धाम में जलाभिषेक के लिए मुख्य पथ सहित संपर्क मार्गों से होकर श्रद्धालुओं का जत्था पैदल और वाहनों में सवार होकर बनई नदी के तट पर पहुंचा. नदी का जल लेकर श्रद्धालु लगभग चार किलोमीटर पैदल आम्रेश्वर धाम पहुंचे और भगवान भोले शंकर पर जलार्पण किया. साथ ही धाम परिसर के अन्य मंदिरों में पूजा अर्चना की. धाम परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए प्रशासन और पुलिस भी सक्रिय रही. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और महिला-पुरुष पुलिस बल के जवान अपनी ड्यूटी पर मुश्तैद देिखे.