साहिबगंज एसपी नौशाद आलम ने स्कूली छात्राओं से बंधवाई राखी, दिया सुरक्षा का आशीष - jharkhand news
Published : Aug 31, 2023, 10:58 PM IST
साहिबगंज: रक्षा बंधन के मौके पर जिले के एसपी नौशाद आलम ने नवोदय स्कूल और सदर कस्तूरबा स्कूल में पहुंचकर सभी छात्राओं से राखी बंधवायी. इस अवसर पर छात्राओं ने एसपी को राखी बांधने के बाद उन्हें मिठाई खिलाई और आशीर्वाद लिया. एसपी ने भी दर्जनों छात्राओं के बीच मिठाई बांटकर खुशियां मनाई. एसपी नौशाद आलम ने बताया कि वे हर साल रक्षा बंधन का पर्व मनाते हैं. आज साहिबगंज में स्कूली बच्चों के साथ मनाने का मौका मिला है. यह पर्व भाई बहन का सबसे पवित्र पर्व है. हमारे आने से बच्चियों में उत्साह का माहौल दिखा. उन्होंने कहा कि झारखंड पुलिस झारखंड की बेटी, बहन और महिलाओं की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है. साहिबगंज की बच्चियां खुशहाल, शांत वातावरण में बिना किसी भय के खेले-कूदे, घूमे-फिरे, यह हमारा प्रयास होगा. गौरतलब है कि हाल ही में एसपी नौशाद आलम ने साहिबगंज एसपी का कमान संभाला है. वे रात दिन क्षेत्र का दौरा कर गतिविधियों का जायजा ले रहे हैं.