झारखंड

jharkhand

गांधी जयंती पर क्विज प्रतियोगिता

ETV Bharat / videos

Video: बगोदर में याद किए गए बापू और लाल बहादुर शास्त्री, बच्चों के लिए क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन - Quiz competition on Gandhi Jayanti

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 2, 2023, 11:05 PM IST

गिरिडीह :बगोदर में विभिन्न राजनीतिक और गैर राजनीतिक संगठनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर याद किया. इस अवसर पर भाजपा कार्यालय में आयोजित जयंती कार्यक्रम में पूर्व विधायक नागेंद्र महतो और जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस मौके पर उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बापू और लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. खेतको में कांग्रेस की ओर से जयंती समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से जिला महासचिव शुभम बरनवाल उपस्थित थे. बगोदर प्रखंड परिसर में भी बापू और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गयी. बगोदर प्रखंड के तिरला पंचायत सचिवालय में सिद्धो कान्हू युवा स्पोर्ट्स क्लब द्वारा गांधी-शास्त्री क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें गांव के स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतिभागियों ने गांधी-शास्त्री प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया और संबंधित विषय पर लिखित परीक्षा दी. इसके बाद कॉपी जांच कर रिजल्ट घोषित कर दिया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपप्रमुख हरेंद्र सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचायत समिति सदस्य संजीदा बेगम उपस्थित थीं. प्रतियोगिता के शीर्ष तीन प्रतिभागियों के साथ-साथ शीर्ष 20 विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details