झारखंड में ट्रांसजेंडर को ओबीसी के तहत आरक्षण से किन्नर समाज के साथ ही ओबीसी समुदाय के लोग भी नाराज, राजद ने भी जताया विरोध - etv news
Published : Sep 7, 2023, 8:40 PM IST
रांची: हेमंत सोरेन कैबिनेट द्वारा राज्य के ट्रांसजेंडर्स को ओबीसी के तहत आरक्षण देने के फैसले का राज्य में मुखर विरोध शुरू हो गया है. एकाउंट्स में स्नातक कर चुकी ट्रांसजेंडर्स रांची की कनक लता कहती हैं कि हेमंत सोरेन कैबिनेट द्वारा राज्य के ट्रांसजेंडर्स को ओबीसी मानकर आरक्षण देने के फैसले को वह सही नहीं मानती हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में अलग-अलग जाति में जन्म लेने वाली ट्रांसजेंडर्स की अलग-अलग जातियां हैं. कोई SC से है कोई ST से है, ऐसे में उन लोगों को तो नुकसान होगा. कनक लता कहती हैं कि सरकार ट्रांसजेंडर्स के लिए क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था करें जिसमें दिव्यांग के तर्ज पर आरक्षण की व्यवस्था हो. वहीं झारखंड ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने सवालिया लहजे में कहा कि किन्नर या ट्रांसजेंडर्स को सिर्फ ओबीसी के कोटे से ही आरक्षण क्यों? उसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या EWS के तहत भी आरक्षण दिया जा सकता था, लेकिन हेमंत सरकार ने साफ कर दिया है कि वह ओबीसी विरोधी हैं. इस मुद्दे पर राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता यादव ने कहा कि पहले से ही राज्य में ओबीसी को आरक्षण कम मिल रहा है. ऐसे में किन्नर समाज को भी ओबीसी के तहत आरक्षण देना ठीक नहीं है.अनिता यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल हेमंत सरकार के इस फैसले का विरोध करता है.