झारखंड

jharkhand

redevelopment of Koderma station

ETV Bharat / videos

Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोडरमा स्टेशन के पुनर्विकास की रखी आधारशिला - jharkhand news

By

Published : Aug 6, 2023, 4:23 PM IST

कोडरमा: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कोडरमा स्टेशन के पुनर्विकास की आज आधारशिला रखी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोडरमा स्टेशन के पुनर्विकास का ऑनलाइन शिलान्यास किया. कोडरमा स्टेशन पर आयोजित इस शिलान्यास कार्यक्रम में सैकड़ों लोग इस ऐतिहासिक पल का गवाह बने. इस पुनर्विकास के तहत तकरीबन 30 करोड़ रुपए की लागत से कोडरमा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा, जिसमें नई स्टेशन बिल्डिंग के अलावा एस्कलेटर, लिफ्ट आदि कोडरमा स्टेशन पर लगाए जाएंगे. इसके अलावा कोडरमा स्टेशन को कई अन्य सुविधाओं से भी सुशोभित किया जाएगा. पार्किंग की व्यवस्था से लेकर कोडरमा स्टेशन के निकट ग्रीन पार्क भी बनाया जाएगा. साथ ही 12 मीटर चौड़ा एक फूट ओवर ब्रिज भी बनाया जाएगा, जिस पर खाने-पीने और ट्रेनों के इंतजार करने की माकुल व्यवस्था होगी. पुनर्विकास शिलान्यास कार्यक्रम में कोडरमा स्टेशन पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक डॉ नीरा यादव और विधायक अमित यादव मौजूद थे. मौके पर धनबाद रेल मंडल की एडीआरएम अशोक कुमार महथा भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details