सावन की अंतिम सोमवारी पर कोडरमा में होने वाले कांवर पदयात्रा की तैयारी पूरी, 777 सीढ़ियां चढ़ भगवान शिव का भक्त करेंगे जलाभिषेक - झुमरी तिलैया के झरनाकुंड
Published : Aug 27, 2023, 3:59 PM IST
कोडरमा: सावन की अंतिम सोमवारी के मौके पर कोडरमा में निकाले जाने वाले कांवर पदयात्रा की तैयारी अंतिम चरण में है. जिले की धार्मिक संगठन श्रीराम संकीर्तन मंडल की ओर से कांवर पदयात्रा का आयोजन किया जाता रहा है, जिसमें हजारों की संख्या में शिवभक्त झुमरी तिलैया के झरनाकुंड से पवित्र जल का उठाव कर 14 किलोमीटर की पदयात्रा के बाद कोडरमा के ध्वजाधारी धाम पहुंचते हैं और यहां 777 सीढ़ियां चढ़कर ध्वजाधारी पहाड़ पर बसे भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं. बता दें कि पिछले 24 सालों से यह सिलसिला अनवरत जारी है. झरनाकुंड के अलावे ध्वजाधारी धाम में साफ-सफाई की जा रही है. कांवर पदयात्रा के दौरान जिला प्रशासन की ओर से जगह-जगह दंडाधिकारी नियुक्त किए गए हैं. साथ ही मेडिकल कैंप की भी व्यवस्था की गई है. मंडल के सचिव अरविंद चौधरी ने बताया कि कांवर पदयात्रा की तैयारी को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग, कोडरमा पुलिस, फायर ब्रिगेड सभी ने इस पदयात्रा में सहयोग करने का वादा किया है. वहीं समिति के पूर्व अध्यक्ष बबलू सिंह ने कहा कि इस बार कांवर पदयात्रा का 24वां साल है. इसे ऐतिहासिक बनाने की जोर-जोर से तैयारी की जा रही है. उन्होंने शिव भक्तों से पीले वस्त्र में शुद्धता के साथ शामिल होने की अपील की है.