झारखंड

jharkhand

ranchi durga puja

ETV Bharat / videos

Video: रांची के देवी मंदिरों में भक्तों की उमड़ी भीड़, मां का आंचल भरकर सुख समृद्धि की कामना कर रही महिलाएं - महागौरी की पूजा

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 22, 2023, 5:07 PM IST

रांची: शारदीय नवरात्र का आज आठवां दिन है. आज शक्ति की देवी मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा की जा रही है. देवी मंदिर में मां दुर्गा के पिंड रूप की भी पूजा की जा रही है. शारदीय नवरात्र के आठवें दिन आज सुबह से ही राजधानी रांची के देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है. अरगोड़ा के प्राचीन देवी मंदिर में खोइचा कर मां दुर्गा की पूजा की गयी, भक्त सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं. शारदीय नवरात्रि के आठवें दिन जहां देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है, वहीं भक्त अलग-अलग पूजा पंडाल में दुर्गा मां की प्रतिमा की पूजा भी कर रहे हैं. पुजारियों के मुताबिक, आज शाम को ही संधि पूजा होगी. मान्यता है कि शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. मां की कृपा से लड़कियों की शादी में आ रही बाधाएं दूर हो जाती हैं और देवी की कृपा से योग्य वर की प्राप्ति होती है. मां महागौरी की पूजा करने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details